कर्नाटक के उदयावर की 10 साल की तनुश्री पिथरोडी ने 100 मीटर की 'चक्रासन रेस' एक मिनट 14 सेकंड में पूरी करने में कामयाब रहीं। उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।उनसे पहले यह रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश के रामपुर भुशर की समीक्षा डोगरा (11) के नाम था। समीक्षा ने यह रिकॉर्ड 14 जून 2018 को 6.2 मिनट में बनाया था।
गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के हेड मनीष बिश्नोई ने रविवार को तनुश्री को सर्टिफिकेट दिया। इस मौके पर उसके पिता उदय कुमार और मां संध्या भी मौजूद रहीं। तनु कक्षा 6वीं की छात्रा हैं। तनुश्री का यह पांचवां रिकॉर्ड था। इससे पहले वे धनुरासन योग मुद्रा में 1 मिनट में अधिकतम 62 बार घूमने और 1.40 मिनट में तेजी से 100 बार आगे की ओर घूमने का गोल्डन बुक रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। वे सिर स्थिर रखते हुए सबसे अधिक बार पूरे शरीर को घूमाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी तोड़ चुकी हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने पिछले साल 21 मार्च को बनाया था।