आईफोन 11 सीरीज की लॉन्चिंग

 


एपल ने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च कर दिए हैं। भारत में इसकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी। इनकी कीमत 64,900 से लेकर 1,41,900 रुपए तक है। नए आईफोन की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने पुराने 6 आईफोन जैसे आईफोन XS, आईफोन XR, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 7 की कीमतें कम कर दी हैं। नई कीमतें एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड हो चुकी हैं। इन्हें जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर भी लागू कर दिया जाएगा।